नई दिल्लीः आज के समय में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब सरकार कुछ नए नियम लेकर आ रही है, जिससे आपकी ये परेशानी कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: होंडा कार्स पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानें ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में
भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन का विकल्प दे दिया है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर ना काटते हुए लाइन में खड़ा नही होना पड़ेगा। अब आप ऑनलाइन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है। आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर या झारखंड में रहते हैं तो आप बेहद आसान प्रक्रियाओं से गुजरते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इन राज्यों में अब ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण प्रक्रिया का डिजिटलीकरण कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल का ऑटोमेटिक वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी
इसके लिए आपको ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को ऑनलाइन भरना होगा और मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। इसके साथ ही आप टेस्ट के लिए अपना एक स्लॉट भी बुक कर सकते हैं। इसके बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।