Site icon Hindi Dynamite News

ICCW Awards: 17 राज्यों के 56 बच्चों को आईसीसीडब्ल्यू ने किया वीरता पुरस्कार से सम्मानित, 6 श्रेणी में बांटे गए अवार्ड

भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को 17 राज्यों के 56 बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICCW Awards: 17 राज्यों के 56 बच्चों को आईसीसीडब्ल्यू ने किया वीरता पुरस्कार से सम्मानित, 6 श्रेणी में बांटे गए अवार्ड

नयी दिल्ली: भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को 17 राज्यों के 56 बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।

इन पुरस्कृत बच्चों में लोगों को डूबने से बचाने वाले दो लडके और जलती हुई गाड़ी से चार बच्चों को बचाने वाली पंजाब की एक लड़की भी शामिल है।

आईसीसीडब्ल्यू ने तीन साल बाद 17 राज्यों के 56 बच्चों को पुरस्कार दिया।

परिषद ने एक बयान में कहा कि 2020 के 22; 2021 के 16 तथा 2022 के 18 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।

आईसीसीडब्ल्यू के छह अन्य विशेष पुरस्कारों में आईसीसीडब्ल्यू मार्कंडेय पुरस्कार, आईसीसीडब्ल्यू प्रहलाद पुरस्कार, आईसीसीडब्ल्यू एकलव्य पुरस्कार, आईसीसीडब्ल्यू अभिमन्यु पुरस्कार, आईसीसीडब्ल्यू श्रवण पुरस्कार, आईसीसीडब्ल्यू ध्रुव पुरस्कार शामिल हैं।

Exit mobile version