Site icon Hindi Dynamite News

ICC Women’s WorldCup: वर्ल्डकप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, टूटा मिताली राज का सपना, जानिए हाथों से जीती बाजी कैसे फिसली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बुरी खबर आई है। भारतीय महिला टीम वर्ल्डकप की रेस से आज बाहर हो गई है। इसी के साथ भारत के लिए वुमन्स वर्ल्डकप लाने का सपना भी टूट गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC Women’s WorldCup: वर्ल्डकप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, टूटा मिताली राज का सपना, जानिए हाथों से जीती बाजी कैसे फिसली

नई दिल्ली: भारत के लिए वुमन्स वर्ल्डकप को लाने का सपना एक बार फिर से टूट गया है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप की रेस से बाहर हो गई है। रविवार साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेले मैच में भारत की टीम हार गई और इसी के साथ  वर्ल्डकप से भी बाहर हो गई। भारत और साउथ अफ्रिका के बीच इस मुकाबले में साउथ अफ्रिका टीम ने बाजी मारी और वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबारी करते हुए 274 रन बनाएं थे और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट दिया। मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 275 रन बनाए और अपनी जीत दर्ज की। इसी के साथ वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से भारतीय टीम बाहर हो गई। इस बार भी भारतीय कैप्टन मिताली राज का वर्ल्ड जीतने का सपना टूट गया। 

अब वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज़ से होगी है, वहीं साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होगी है। बता दें कि मैच में भारत की जीत लगभग तय थी, आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को सात रनों की जरूरत थी।

 दीप्ति शर्मा ने भारत की तरफ से आखिरी ओवर डाला, इस दौरान उनसे एक चूक हो गई जो पूरी टीम पर भारी पड़ी। ओवर की पांचवीं बॉल पर दीप्ति शर्मा को विकेट मिला था।  लेकिन दीप्ति शर्मा की ये बॉल नो-बॉल निकली, जिसके बाद विकेट तो नहीं ही मिला, वहीं सामने वाली टीम को एक फ्री-हिट भी मिल गई। जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और मैच में अपनी जीत दर्ज कर ली।    

Exit mobile version