Site icon Hindi Dynamite News

ICC Champions Trophy 2025: आज दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, खूंखार खिलाड़ी की सेना से सामना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां ग्रुप राउंड के समापन के बाद सेमीफाइनल की जंग और भी दिलचस्प हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC Champions Trophy 2025: आज दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, खूंखार खिलाड़ी की सेना से सामना

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुकी है, जहां ग्रुप राउंड के समापन के बाद सेमीफाइनल की जंग और भी दिलचस्प हो गई है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों के बाद चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो चुका है, लेकिन यह तय होना बाकी है कि किसका मुकाबला किससे होगा। इस सवाल का जवाब मिलेगा आज यानी रविवार, 2 मार्च को जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे।

भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। अब इस ग्रुप की फाइनल पोजिशन तय करने के लिए यह मैच अहम होगा। सिर्फ भारत और न्यूजीलैंड ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की निगाहें भी इस मुकाबले पर टिकी होंगी, क्योंकि इसके परिणाम से सेमीफाइनल की टीमें तय होंगी। 4 मार्च को होने वाले पहले सेमीफाइनल में किन दो टीमों की भिड़ंत होगी और किस टीम को दुबई में भारत का सामना करना होगा, यह इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI
विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।

Exit mobile version