Site icon Hindi Dynamite News

Poster politics in Bihar: ‘ना झुका हूँ, ना झुकेगा, टाइगर अभी जिंदा है’, लालू समर्थकों ने पटना में लगाए पोस्टर

मंगलवार को बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। पोस्टर के जरिए आरजेडी ने साफ संकेत दिया है कि लालू ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई के आगे झुकने वाले नहीं हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Poster politics in Bihar: ‘ना झुका हूँ, ना झुकेगा, टाइगर अभी जिंदा है’, लालू समर्थकों ने पटना में लगाए पोस्टर

पटना: बिहार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। इस दौरान लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थीं। इससे पहले मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजप्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ईडी ने राजद नेताओं से जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ की। इसी बीच पटना में लालू यादव के समर्थन में पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

पटना में लालू के समर्थन में पोस्टर

राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, "ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।" इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का फोटो है और इसमें ईडी और सीबीआई को भी दिखाया गया है।

ये पोस्टर आरजेडी के नेता निशांत मंडल और पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर में लालू यादव के साहसिक बयान को दर्शाया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी मजबूती और संघर्ष को रखा है।

बीजेपी ने किया तंज

लालू यादव के समर्थन में लगे इन पोस्टरों पर बिहार में बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इस पोस्टर पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि इस पोस्टर में लिखा गया "ना झुका हूं, ना झुकूंगा" का मतलब है कि लालू यादव और उनके परिवार के लोग अभी और "लूट" करेंगे और बिहार को और बर्बाद करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि ईडी ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से लंबी पूछताछ की थी और कई भूखंडों की जानकारी लेने की कोशिश की थी, लेकिन राजद नेताओं ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

बीजेपी ने आरजेडी की भविष्यवाणी की आलोचना की

प्रभाकर मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरजेडी की यह हरकत जनता के विश्वास को झूठे प्रचार से धोखा देने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ रहा है और अब आरजेडी के ‘टाइगर’ की बारी है।  बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि जैसे पहले चुनावों में अन्य नेताओं को जनता ने हार का सामना कराया, अब आरजेडी के 'टाइगर' का भी वही हाल होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब इस तरह के झूठे प्रचार और दावों से प्रभावित नहीं होने वाले हैं और चुनाव का समय उनकी हार का दिन साबित होगा।

Exit mobile version