Site icon Hindi Dynamite News

Ayushman Card चाहिये तो पढ़ें ये खबर, जानिये ऑनलाइन कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

दिल्ली में जल्द आयुष्मान भारत योजना लागू होने वाली है, ऐसे में उससे पहले जान लीजिए कि कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayushman Card चाहिये तो पढ़ें ये खबर, जानिये ऑनलाइन कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड

नई दिल्ली: राजधानी में भाजपा सरकार आने के बाद यहां जल्द ही आयुष्मान भारत योजना लागू होने वाला है। इस योजना को लेकर अब तक दिल्ली में राज्य सरकार औऱ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और अब इसे लागू करने की तैयारी में है।

इस योजना के तहत दिल्ली वासियों को 10 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा, जिसमें पांच लाख केंद्र और पांच लाख राज्य सरकार देगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, देश के नागारिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना को लागू किया।

इस योजना के चलते लोगों को पांच लाख रुपए की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी, लेकिन तब जब उनके पास आयुष्मान कार्ड हो। 

सरकार के मुताबिक 144 करोड़ की जनसंख्या में से इस योजना का लाभ अब तक करीब 35 करोड़ लोगों ने उठाया है। लेकिन 144 करोड़ जनता में से कई लोग इस सुविधा से वंचित हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे, जिन्हें पता नहीं होगा कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनाना है। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह खबर अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन कैसे आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई करें। 

अगर आपके राज्य में प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना चल रही है तभी आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं, वरना नहीं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले पात्रता की जांच करनी होगी या फिर आप नजदीकी जनसेवा केंद्र, सरकारी अस्पताल व आयुष्मान भारत के पैनल पर मौजूद अस्पताल में जाकर सीधा संपर्क कर सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहता हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलों करें। बता दें, यह योजना गरीब परिवारों के लिए शुरू की है, तो इसके लिए कोई नामांकन कराने की जरूरत नहीं है। इसमें लाभार्थियों का चयन SECC 2011 के आधार पर किया होगा, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हिस्सा है। पहले जानते हैं कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।

ऐसे पता लगाएं कि आप पात्र हैं या नहीं
स्टेप- 1: PMJAY की अधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं और ऊपर राइट इन साइड में Am I Eligible वाले आइकन पर क्लिक करें। 

स्टेप- 2: इसके बाद कॉन्टैक्ट डिटेल दर्ज करें और ओटीपी नंबर डालें। अब नाम, मोबाइल नंबर, HHD नंबर या राशन कार्ड नंबर सर्च करें।
स्टेप- 3: इसके बाद रिजल्ट आएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर आप पात्र हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

आइए अब जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं। 

आयुष्मान कार्ड बनाने का ऑनलाइन तरीका
स्टेप- 1: वेबसाइट पर ‘बेनिफिशियरी लॉगइन’ पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जो आधार कार्ड से लिंक हो। इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें।  

स्टेप- 2:  ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 

स्टेप- 3: जब नया पेज ओपन होगा, तो उस व्यक्ति का नाम चुने जिसका कार्ड बनाना है। ई- केवाईसी के आइकन पर टैप करें और कंप्यूटर फोटो पर क्लिक करें और फोटो अपलो़ करें। 

स्टेप- 4: अब आपको एक एडिशनल वाला ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमें क्लिक करें और मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करें।  

स्टेप- 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म सब्मिट करें। कार्ड अप्रूव होने का इंतजार करें और आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें।

Exit mobile version