Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी में बारिश की वजह से गिरा मकान, गृहस्थी का हुआ नुकसान

यूपी के अमेठी में तेज बारिश की वजह से एक मकान भर भरा कर गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से गृहस्थी का काफी नुकसान हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी में बारिश की वजह से गिरा मकान, गृहस्थी का हुआ नुकसान

अमेठी: जिले में देर रात सुबह से शुरू हुई बारिश (Rain) लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। अमेठी तहसील (Amethi Tehsil) क्षेत्र के बड़गांव मिश्रौली गांव में तेज बारिश की वजह से एक मकान भर भरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही जिस समय हादसा हुआ उस समय परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे। मलबे की चपेट में आने से गृहस्थी का काफी नुकसान हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवादादाता के मुताबिक मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के बड़गांव मिश्रौली के बढई का पुरवा गांव का है। यहां देर रात से शुरू हुई बारिश से गांव के रहने वाली प्रमिला विश्वकर्मा के घर का पिछला हिस्सा भर भराकर कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय परिवार के सभी सदस्य मकान के दूसरे कमरे में सो रहे थे।

खाना बनाने के पड़े लाले
तेज आवाज के साथ मकान गिरते ही परिवार समेत आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। मलबे की चपेट में प्रमिला की गृहस्थी का सामान दब गया, जिससे अब उनके पास खाने बनाने के सामान के भी लाले पड़ गये हैं। वहीं पीड़िता ने कहा कि देर रात बारिश की वजह से मकान गिर गया है, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है। अभी उनके पास खाना बनाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है।

Exit mobile version