Site icon Hindi Dynamite News

गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार प्रेग्नेंट पत्नी और बच्चे की मौत, पति अस्पताल में

गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार प्रेग्नेंट पत्नी और बच्चे की मौत, पति अस्पताल में

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य शख्स घायल हो गया। मृतकों में गर्भवती महिला और उसका 4 वर्षीय बेटा शामिल है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। 

दरअसल, पूरा मामला सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के पियारी बाजार के पास का है। बीते दिन यहां एक बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसपुर चौरा निवासी अनिल कुमार अपनी गर्भवती पत्नी कंचन देवी (28) और बेटे अयांश (4) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी पियारी बाजार के पास एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में गर्भवती कंचन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, 4 वर्षीय अयांश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि, घायल अनिल कुमार का इलाज चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

Exit mobile version