Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की भिड़ंत, 10 की मौत

बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, बस और पिकअप की भिड़ंत, 10 की मौत

बुलंदशहर: सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया है। जहां पर उनका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद संबंध में जानकारी देते हुए बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह ने बताया कि कुल 10 लोगों की मौत हुई है। जबकि 37 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट बस और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में हुआ है।

गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो वो भी मौके पहुंच पर गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया। 

बस की टक्कर से मैक्स के उड़े परखच्चे

एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट से मैक्स पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है। वहीं, मौके पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई है, पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। 

Exit mobile version