Site icon Hindi Dynamite News

Holi Special Train: होली के त्योहार पर रेलवे का यात्रियो को तोहफा, इन रुटों पर चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर भीड को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Holi Special Train: होली के त्योहार पर रेलवे का यात्रियो को तोहफा, इन रुटों पर चलेंगी 40 स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार पर भीड को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाडी संख्या 04062 दिल्ली-बरौनी होली विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च को दिल्ली से 08.50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ, टुण्डला , इटावा , कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ, गोण्डा , बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा,तथा हाजीपुर से छूटकर दूसरे दिन बरौनी सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04061 बरौनी-दिल्ली होली विशेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन दिल्ली सुबह 07.35 बजे पहुंचेगी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर. के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रेल प्रशासन ने होली त्योहार पर चंडीगढ़-गोरखपुर-चण्डीगढ़ होली विशेष गाड़ी का संचलन चण्डीगढ़ से 21 एवं 28 मार्च, तथा गोरखपुर से 22 एवं 29 मार्च को दो फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04518 चण्डीगढ़-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च को चण्डीगढ़ से 23.15 बजे प्रस्थान कर अम्बाला कैण्ट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली , लखनऊ , गोण्डा, बस्ती से छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04517 गोरखपुर-चण्डीगढ़ होली विशेष गाड़ी 22 एवं 29 मार्च को गोरखपुर से 22.05 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनो पर रूकते हुए दूसरे दिन चण्डीगढ़ अपराह्न 14.10 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एल.एस.एल.आर.डी. का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

Exit mobile version