Site icon Hindi Dynamite News

हॉकी वर्ल्ड लीग: क्रिकेट के आगे फीकी पड़ रही हॉकी की चमक

भारतीयों के लिए खेल में रविवार का दिन बड़ा खास होने वाला है। एक ओर जहां लंदन के ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी तो वहीं रिवरबैंक अरीना में भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान का मुकाबला कर रही होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हॉकी वर्ल्ड लीग: क्रिकेट के आगे फीकी पड़ रही हॉकी की चमक

लंदन: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए रविवार का दिन बेहद रोमांचकारी होने वाला है। इसी दिन भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से क्रिकेट और हॉकी के मैदान पर भिड़ेगा। हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के ग्रुप स्तर पर लंदन में ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें: जानिए किसे समर्पित किया युवराज ने 'मैन ऑफ़ द मैच' का खिताब

एक तरफ क्रिकेट प्रशंसक दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित है वहीं हॉकी मैच को लेकर नीरसता नजर आ रही है। क्रिकेट के सामने राष्ट्रीय खेल हॉकी की चमक फीकी पड़ने से प्रशंसक निराश दिखाई दिए। क्रिकेट मैच को लेकर चारों ओर बात हो रही है जबकि लंदन में ही होने वाले हॉकी मैच के बारे में कोई विचार-विमर्श करता नजर नहीं आया। रविवार को लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की चर्चा बच्चे, युवा और बूढ़े की जुबान पर हैं लेकिन हॉकी मैच की चर्चा किसी की जुबान पर नहीं आ रही है।

Exit mobile version