Himachal Pradesh: हमीरपुर में दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने से इलाके में मची दहशत, CCTV फुटेज सामने आने के बाद घरों में कैद हुए लोग

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सुजानपुर क्षेत्र के रिहायशी हिस्से में तेंदुए देखे गए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और हमले के डर से शाम के समय वे बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2023, 4:23 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सुजानपुर क्षेत्र के रिहायशी हिस्से में तेंदुए देखे गए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और हमले के डर से शाम के समय वे बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा इलाके में तेंदुओं के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि लोगों को हमलों से बचाने के लिए वन विभाग ने इन इलाकों में जगह-जगह पिंजरे लगाने का आदेश दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सुजानपुर टीरा उपमंडल के टीरा पंचायत, डेरा और धमदियाना इलाकों में तेंदुए देखे गए हैं।

टीरा के निवासी विजय कुमार ने कहा, ‘‘मैंने दो दिन पहले सुबह के समय मेहली खड्ड (नाला) के पास तीन तेंदुओं को देखा था और अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया।’’

उन्होंने बताया कि तेंदुए कुछ देर बाद ही पास के जंगलों की तरफ चले गए।

टीरा के ग्राम पंचायत के प्रधान वामदेव ने कहा कि तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है और मामले की सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

उन्होंने मांग की कि तेंदुओं को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाए।

उन्होंने बताया कि चार सितंबर को एक अन्य ग्रामीण संजय कुमार की दो बकरियों को तेंदुओं ने मार दिया था।

सुजानपुर शहर के वार्ड-सात और आठ के पास सीसीटीवी कैमरे में भी तेंदुओं को देखा गया है।

करोट गांव में भी तेंदुए देखे गए हैं और ग्रामीणों के अनुसार, स्थानीय लोग शाम के समय बाहर निकलने से डर रहे हैं।

Published : 
  • 25 September 2023, 4:23 PM IST