Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल प्रदेश को ‘बल्क ड्रग पार्क’ के लिए 225 करोड़ रुपये की पहली किश्त मिली

हिमाचल प्रदेश सरकार को उना जिले में ‘बल्क ड्रग पार्क’ (थोक औषधि पार्क) के लिए 225 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान की पहली किस्त मिल गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिमाचल प्रदेश को ‘बल्क ड्रग पार्क’ के लिए 225 करोड़ रुपये की पहली किश्त मिली

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार को उना जिले में ‘बल्क ड्रग पार्क’ (थोक औषधि पार्क) के लिए 225 करोड़ रुपये के सहायता अनुदान की पहली किस्त मिल गई है।

केंद्र सरकार के औषधि संबंधी विभाग ने ‘बल्क ड्रग पार्क’ योजना के प्रचार दिशानिर्देशों के तहत यह सहायता अनुदान प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि “बल्क ड्रग पार्क राष्ट्रीय महत्व की एक परियोजना है और राज्य के मौजूदा औषधि पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है।”

शनिवार रात को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि लगभग 8000-10,000 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता को ध्यान में रखते हुए और 15,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसरों की अपेक्षा के साथ राज्य सरकार परियोजना को समय पर पूरा किया जाना सुनिश्चित करेगी।

बयान में कहा गया है कि सरकार ने 15 फरवरी को हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के तौर पर पंजीकृत कराया था।

Exit mobile version