Site icon Hindi Dynamite News

Himachal Landslide: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के कारण सड़कें बंद, जाने ताजा हालात

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा में तबाही । सड़कें ,ट्रांसफार्मर , जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Himachal Landslide: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के कारण सड़कें बंद, जाने ताजा हालात

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा में तबाही। सड़कें ,ट्रांसफार्मर, जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मनाली सहित आसपास के क्षेत्र में चार दिन के बाद बर्फबारी का दौर थम गया है। घाटी में भारी बर्फ़बारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है।

घाटी में कई सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिनकी बहाली की जा रही है। साथ बिजली सप्लाई भी चालू करने की कोशिशें जारी हैं।

हिमाचल के लाहौल स्पीति में लगातार चार दिन की बर्फ़बारी के बाद पांचवें दिन मौसम साफ हो गया  और  लोगों ने राहत की सांस ली है।

लाहौल घाटी में 48 घंटे से  लाइट नहीं है। शनिवार को भी स्कूल कॉलेज यहां पर बंद हैं। उधर, धूप खिलने से अब एवलांच का खतरा बढ़ा है और जिला प्रशासन ने यात्रा ना करने और घरों के भीतर रहने की सलाह दी है।

कुल्लू में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ के बाद अब धूप खिली है। सड़कों से मलबा हटाया जा रहा है।

कुल्लू के सरवरी नाले में कुछ गाड़ियां बह गई थी।

 

Exit mobile version