Site icon Hindi Dynamite News

Corona in India Update: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। वहीं एक दिन के अंदर लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। डाइनामाइट न्यूज़ पर ताजा आंकड़े..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in India Update: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के 4213 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 67 हजार से अधिक हो गई और इस दौरान 97 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 67,152 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 2206 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 20917 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले महाराष्ट्र में अब तक 22 हजार 171 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 832 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4199 लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 3467 हो गई है, जिसमें 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Exit mobile version