Site icon Hindi Dynamite News

Heat Wave in Delhi: लू के थपेड़ों से बेहाल दिल्ली, आज आसमान में छाये रहेंगे बादल, यलो अलर्ट जारी

राजधानी में लोग लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Heat Wave in Delhi: लू के थपेड़ों से बेहाल दिल्ली, आज आसमान में छाये रहेंगे बादल, यलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली: राजधानी में लोग लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे। शाम के समय बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। वहीं, सब केंद्रों में नरेला इलाके का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को लोग चिलचिलाती गर्मी व लू से हलकान रहे। सुबह से ही कड़ी और उमस भरी गर्मी रही। लेकिन, दोपहर में बादल और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा। शाम के समय मौसम का मिजाज बदला। धूल भरी आंधी के साथ तेज हवा चली।

इस दौरान कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली। लेकिन, इससे गर्मी से अधिक राहत नहीं मिली और उमस ने लोगों परेशान किया। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 43.8 दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आद्रता का स्तर 64 फीसदी रही।

Exit mobile version