Site icon Hindi Dynamite News

Health Camp in Chandauli: हेल्थ कैंप में कई लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

यूपी के चंदौली में रविवार को नियमताबाद ब्लॉक में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Health Camp in Chandauli: हेल्थ कैंप में कई लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच

चंदौली: (Chandauli) जनपद में रविवार को नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र के गंगेहरा में मेगा हेल्थ कैंप (Mega health Camp) का आयोजन किया गया। ओके मेगा हेल्थकेयर में भारी संख्या में मरीजों (Patients) ने इलाज (Treatment) कराया। इस दौरान चिकित्सकों (Doctor) ने मरीजों को बीमारी के कारण एवं निवारण की जानकारी भी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र के गंगेहरा (Gangehra of Niyamatabad block area) में किया गया।

इस मौके पर कैंप में  मुख्य तौर पर एम ओ डॉ. विशाल यादव, डॉ. केके सिंह, नर्सिंग स्टाफ संदीप द्विवेदी, फार्मासिस्ट गणेश गौतम, एलटी शिवकुमार, पायलट संजय यादव, फिजियोथैरेपिस्ट आदि मौजूद रहे। 

स्वास्थ्य की जांच कराते मरीज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चिकित्सकों ने मेगा हेल्थ कैंप में आए मरीजों का बारीकी से इलाज किया। जिसमें मुख्यतः बुजुर्गों का इलाज किया गया। मरीज के आंखों की स्क्रीनिंग कराई गई। कोई समस्या होने पर उनको दवाई के साथ-साथ सुझाव भी दिया गया।

शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से सम्बंधित रोग, मानसिक रोग, गठिया, साइटिका, जोड़ों का दर्द, नींद न आना, बुखार होना, मिर्गी, थाइराइड, झटके आना आदि रोगों की जांच की गई। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, मासिक धर्म आने पर पेट में दर्द होना, गर्भाशय में सूजन, बार बार गर्भपात होना, गर्भ न ठहरना गर्भाशय में गांठ आदि का परीक्षण किया गया. बच्चों के सभी प्रकार के रोगों की भी जांच की गई। इस दौरान मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।  

हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य जांच के लिए आए लोग

इस मौके पर डॉ. विशाल यादव ने बताया कि जिले में हेल्थ कैंप का आयोजन लगातार किया जाता है। 

शिविर का मकसद इलाज से वंचित मरीजों का इलाज
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य असहाय व गरीब लोगों की जांच करना है। असहाय लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पाते हैं, ऐसे में शिविर आयोजित कर उनका इलाज किया जाता है। जिससे इलाज से वंचित मरीजों का इलाज किया जा सके। वही मरीजों को रोगों के बारे में बताकर जागरूक भी किया जा रहा है।

Exit mobile version