Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बड़ों की लड़ाई के कारण स्कूली बच्चे रहे भूखे, प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में दो बड़े जिम्मेदारों की लड़ाई का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ा। बच्चों को दो महीने तक मिड डे मील नहीं मिला। अब प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ग्राम प्रधान का खाता सीज़ करने का आदेश दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बड़ों की लड़ाई के कारण स्कूली बच्चे रहे भूखे, प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: सदर विकासखंड क्षेत्र के भिसवां गाँव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से बच्चों को मिलने वाला एमडीएम (मिड डे मील) लगभग 2 महीने तक बाधित रहा। इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में लग्जरी गाड़ी से कीमती लकड़ी लेकर भाग रहे तस्कर की गाड़ी पर फायरिंग, लकड़ी छोड़ तस्कर फरार, मचा हड़कंप

इस बात की शिकायत जब जिला प्रशासन से की गयी तो अफसरों ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद बीएसए आशीष कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन गोपाल को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने इस मामले में ग्राम प्रधान का खाता सीज करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भी लिखा है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर समेत यूपी के इन जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी, जानिये ठंड से कब मिलेगी मुक्ति

क्या बोले अधिकारी?
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है और ग्राम प्रधान का खाता सीज करने के लिए के आदेश भी दिया गया है। बच्चों के एमडीएम से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version