Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज एसडीएम की पहल पर राजस्‍व के मुकदमों का निस्‍तारण..सदर तहसील के बभनौली गांव में लगा शिविर

अब तक राजस्‍व के मुकदमों के लिए जिला तहसील पर जाकर निस्‍तारण होता था। मंगलवार को एसडीएम अपने राजस्व के मामलों के निस्तारण के लिए सदर तहसील के बभनौली में शिविर लगाया। इस दौरान स्‍थानीय पुलिस और संबंधित टीम कैंप में मौजूद रहा करेगी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज एसडीएम की पहल पर राजस्‍व के मुकदमों का निस्‍तारण..सदर तहसील के बभनौली गांव में लगा शिविर

महराजगंज: लटके राजस्‍व के मुकदमों के जल्‍द निस्‍तारण के लिए 'न्‍याय आपके द्वार' शिविर सदर तहसील के बभनौली गांव में लगाया गया। इस दौरान तमाम पैमाइश संबंधी पुरााने मुकदमों का तत्‍काल निस्‍तारण करने का प्रयास किया गया। 

बड़ी खबर: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री लड़ेंगी महराजगंज से लोकसभा का चुनाव

गौरतलब है कि अब तक राजस्‍व के मुकदमों के लिए जिला तहसील पर जाकर निस्‍तारण होता था। लेकिन एसडीएम सदर सत्‍यम मिश्रा ने मुकदमों के जल्‍द निस्‍तारण के लिए लिए गांव-गांव कैंप लगाकर ग्रामीणों को तहसील की दौड़ से मुक्ति का दिलाने की पहल की थी। इस पहल को 'न्‍याय आपके द्वार' का नाम दिया गया है। मंगलवार को सदर तहसील के बभनौली में शिविर लगाया गया।

महराजगंज के बभनौली गांव 'न्‍याय आपके द्वार' शिविर में मौजूद ग्रामीण

शिविर के दौरान आसपास के गांव के लोग अपनी समस्‍याएं लेकर वहां पहुंचे। जिनमें से बहुत से मुकदमों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान दो पुरिाने मुकदमों का निस्‍तारण कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव की पार्टी ने घोषित किये लोकसभा के 31 प्रत्याशी

एसडीएम सत्‍यम मिश्र की इस पहल से ग्रामीण खुश हैं। उनका कहना है कि इससे समस्‍याओं का निस्‍तारण मौके पर ही हो जाता है।

Exit mobile version