Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Accident: भगदड़ में मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

यूपी के हाथरस हादसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Accident: भगदड़ में मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

हाथरस: यूपी के हाथरस हादसे में 37 लोगों के पोस्टमार्टम करने के बाद चौंकाने वाला खुलाशा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार डाक्टरों ने बताया कि किसी की हड्डी टूटने से तो किसी की लिवर-फेफड़ा फटने से जान गई है। उनमें 10 लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाथरस हादसे के 38 मृतकों के शव अस्पताल पहुंचे। इनमें 37 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ। एक महिला की अभी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सीएमओ के नेतृत्व में छह सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने हादसे में 10 महिलाओं की मौत भगदड़ में गिर जाने और दम घुटने (एस्फिक्सिया) से होना माना है। 

अधिकतर लोगों की मौत का कारण शरीर में गंभीर चोट लगना है। कुछ की मौत सिर में गंभीर चोट आने और हड्डी टूट जाने से ब्रेन हेमरेज के चलते हुई है। करीब 12-15 लोगों की मौत लिवर, फेफड़े के फट जाने और बाकी लोगों की मौत सिर, कंधे, गर्दन, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आने से हुई है।

Exit mobile version