Site icon Hindi Dynamite News

Hathras Accident: हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hathras Accident: हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, चार की मौत

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बीती शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। यह हादसा सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के रतिभानपुर गांव के पास हुआ, जब अलीगढ़ से एटा जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क पर पड़ी मृत गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृत गाय से टकराने के बाद कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसी, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

मौके पर तीन की मौत

हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में पति-पत्नी, उनका भाई और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर कार की बॉडी काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

हादसे ने उजागर की सड़क सुरक्षा की समस्या

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवे पर सड़क सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि सड़क पर मवेशियों का शव पड़ा होना अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनता है।

सावधानी की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सतर्क रहें और सड़क पर किसी भी बाधा को देखते ही सावधानी से गाड़ी चलाएं। साथ ही, प्रशासन को इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर कदम उठाने की सलाह दी गई है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version