Crime in Haryana: इतनी सी बात पर युवक ने कर डाली भाई की हत्या

हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक युवक ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े के दौरान अपने भाई की हत्या कर दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2024, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक युवक ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े के दौरान अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात घोघड़ियां गांव की है और मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है।

उसने बताया कि रात को मोटरसाइकिल मांगने को लेकर साहिल का अपने बड़े भाई विक्रम से झगड़ा हो गया और इसी दौरान विक्रम ने साहिल पर चाकू से कई वार कर दिए।

पुलिस उपाधीक्षक (उचाना) नवीन संधू ने बताया कि साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 11 December 2024, 1:42 PM IST