हरियाणा सरकार: 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 November 2023, 11:10 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय सिंघल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), रेलवे और कमांडो, पंचकुला नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह को एडीजीपी, राज्य अपराध शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एडीजीपी एएस चावला को निदेशक, सतर्कता और सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि एडीजीपी चारू बाली को एडीजीपी, भर्ती प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी), भोंडसी के पद पर तैनात किया गया है।

एच एस दून को महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एवं आईजी यातायात, करनाल का कार्यभार सौंपा गया है।

आदेश के अनुसार, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन के आईजी कुलविंदर सिंह को आईजी, राज्य अपराध शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाई पूरन कुमार को आईजी, दूरसंचार के पद पर तैनात किया गया है, जबकि संगीता कालिया को पुलिस अधीक्षक, आरटीसी, भोंडसी के पद पर तैनात किया गया है।

जिन अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें आर के मीना, मोहित हांडा, मेधा भूषण, कुलदीप सिंह और विनोद कुमार शामिल हैं।

Published : 
  • 17 November 2023, 11:10 AM IST