Site icon Hindi Dynamite News

Haryana Election: दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी वोटिंग, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज मतदान किया जा रहा है। हरियाणा में दोपहर 2 बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haryana Election: दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी वोटिंग, यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में आज शनिवार को विधानसभा चुनाव (Election) है। सुबह सात बजे से मतदान (Voting)जारी है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए बीस हजार से अधिक मतदान केंद्र (Polling Booth) बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर वोट डालने वालों लंबी- लंबी कतारे लगी हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा में दोपहर 2 बजे तक 90 सीटों पर 36.69 प्रतिशत मतदान (Voting Percentage) दर्ज किया गया है। 

हरियाणा में वोटिंग प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक मेवात जिले में 42.64 प्रतिशत सबसे ज्यादा

जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक हुए सबसे ज्यादा मेवात जिले में 42.64 प्रतिशत और सबसे कम गुड़गांव जिले में 27.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा फतेहाबाद में 40.00 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 38.20 प्रतिशत, करनाल में 39.74 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 41.05 प्रतिशत, रोहतक में 36.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं पंचकूला में सबसे कम 25.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

हरियाणा में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version