Site icon Hindi Dynamite News

Harry Potter: हैरी पॉटर एक्ट्रेस का हुआ निधन, दो बार जीता था Oscar Award

हैरी पॉटर की मशहूर लेजेंडरी एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 89 साल की उम्र में अभिनेत्री ने अस्पताल में अंतिम सांस ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Harry Potter: हैरी पॉटर एक्ट्रेस का हुआ निधन, दो बार जीता था Oscar Award

नई दिल्ली: फिल्म ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) और ‘डाउंटन एबे’ (Downton Abbey) में अपने अभिनय से लाखों फैंस का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस डेम मैगी स्मिथ (Dame Maggie Smith) का निधन (Passed Away) 27 सितंबर को हो गया है। 89 वर्ष की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा (Goodbye) कह दिया। इस दुखद घटना से देश दुनिया के उनके फैंस में शोक की लहर छा गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्रिटिश मंच और सिनेमा की एक महान हस्ती रह चुकीं एक्ट्रेस ने अपने करियर में दो ऑस्कर पुरस्कार जीते थे, एक साल 1970 में ‘द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी’ और दूसरा साल 1979 में ‘कैलिफोर्निया सुइट’ के लिए।

एक्ट्रेस के बेटे ने दी जानकारी
बीबीसी न्यूज के हवाले से उनके बेटों टोबी स्टीफेंस और क्रिस लार्किन ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘हमें बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि डेम मैगी स्मिथ का निधन हो गया है।

उन्होंने आज सुबह 27 सितंबर को अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो एक बहुत ही निजी व्यक्ति थीं और उनके अंतिम समय में उनके दोस्त और परिवार मौजूद था। वा दो बेटों और पांच प्यार करने वाले पोते-पोतियों को छोड़ गईं, जो अपनी मां और दादी के निधन से बहुत दुखी हैं।’

कॉमेडी में डेम मैगी स्मिथ का नहीं था जवाब

ब्रिटिश सिनेमा और थियेटर की महान हस्ती रहीं डेम मैगी स्मिथ ने अपने अद्भुत अभिनय कौशल से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई। उनकी कॉमेडी के लिए भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था। स्मिथ ने एक बार कहा था कि ‘मेरे करियर में उतार-चढ़ाव हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे हास्य में ही सीमित कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि कॉमेडी को अक्सर वास्तविक कला नहीं माना जाता। हालांकि स्मिथ ने सिर्फ कॉमेडी में ही नहीं, बल्कि गंभीर किरदारों में भी शानदार प्रदर्शन किया।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 

Exit mobile version