Site icon Hindi Dynamite News

Hanumangarh: राजस्थान के बाल सुधार गृह से चार बच्चे फरार, सिक्योरिटी गार्ड की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर

राजस्थान में हनुमानगढ़ के बाल सुधार गृह में सिक्योरिटी गार्ड की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर झोककर 4 बाल अपचारी फरार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hanumangarh: राजस्थान के बाल सुधार गृह से चार बच्चे फरार, सिक्योरिटी गार्ड की आंखों में झोंका मिर्च पाउडर

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित बाल सुधार गृह से 4 बाल अपचारी फरार हो गए। चारों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बाल सुधार गृह के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी से पानी पीने की इच्छा जताई थी। 

इसके बाद पानी पिलाने के लिए जैसे ही गेट खोला गया तो बाल अपचारियों ने सुरक्षाकर्मी की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया और वे मौके से फरार हो गए। 

इस घटना में सुरक्षाकर्मी की लापरवाही भी कह सकते हैं, क्योंकि जब वह पानी पिला रहा था तो उसने सुधार गृह की बैरक का पूरा गेट खोल दिया था, जबकि एक-एक करके पानी पिलाना चाहिए था।

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद टीमों का गठन कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू कर दी गई। बाल अपचारियों के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई 

इस मामले में निरीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि फरार हुए बाल अपचारी अलग-अलग संगीन अपराधों में बाल सुधार गृह में बंद थे। कुछ दिन पहले यहां आए थे। कोई चोरी के इल्जाम में तो कोई दूसरे आरोप में बंद था। बाल सुधार गृह में कुल 9 बाल अपचारी थे, जिसमें से 4 फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version