Site icon Hindi Dynamite News

Hanuman Movie: सिनेमाघरों में धूम मचा रही हनुमान, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगी तेजा सज्जा स्टारर मूवी

फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजा सज्जा स्टारर मूवी अबतक करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hanuman Movie: सिनेमाघरों में धूम मचा रही हनुमान, जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगी तेजा सज्जा स्टारर मूवी

नई दिल्लीः फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजा सज्जा स्टारर मूवी अबतक करीब 16 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी 'हनुमान' दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हनुमान मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएगी। खबरें आ रही है कि मूवी 50 दिनों के बाद ZEE5 पर उतारी जाएगी।  

हनुमान की कहानी

फिल्म 'हनुमान' अच्छाई एवं बुराई की जंग को दिखाता है। इसमें दिखाया गया है कि एक साधारण व्यक्ति को सुपरपावर्स मिलती है। उसका मुकाबला एक सुपर विलेन से होता है।

बता दें कि बीते दिनों 'हनुमान' के मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने फिल्म की हर टिकट से 5 रुपये दान करने का निर्णय लिया था। सबसे बड़ी बात यह रुपये अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए किए जाएंगे। 'हनुमान' का प्री-रिलीज इवेंट हैदराबाद में हुआ था, जहां फिल्म के सभी कलाकार मौजूद थे। मेगास्टार चिरंजीवी इस इवेंट में अतिथि थे, जहां उन्होंने राम मंदिर के लिए प्रति टिकट 5 रुपये दान करने का ऐलान किया।

Exit mobile version