हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात हत्यारों ने घर में घुसकर सो रहे वृद्ध की सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
सुबह परिजन जब वृद्ध के कमरे में पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ वृद्ध का शव देखकर आवाक रह गए। घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुमेरपुर थाना कस्बे के अम्बेडकर नगर इलाके के रहने वाले धनीराम का अपने घर के कमरे मे खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वृद्ध के सिर में वार कर बेरहमी से हत्या की गई है। वृद्ध के परिजनों ने भी अज्ञात हत्यारों पर बुजुर्ग की हत्या करने का आरोप लगाया है।
वहीं घटना की सूचना पर फील्ड यूनिट टीम सहित मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से तहरीर प्राप्त कर बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।