Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, दंगों के बाद था फरार, जानिये उसकी काली करतूतें

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार, दंगों के बाद था फरार, जानिये उसकी काली करतूतें

नई दिल्ली/हल्द्वानी: उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। हल्द्वानी दंगों के बाद से हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल फरार चल रहा था। 

हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने समेत कई मामले पुलिस ने दर्ज किये हैं। फरार चल रहे अब्दुल मलिक की पॉपर्टी को भी पुलिस ने कुर्क किया था। 

यह भी पढ़ें: पहाड़ी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीमे लगातार दबिश दे रही थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए थे। जिसमें 9 उपद्रवियों की पहचान की गई थी, जिनमें, अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तस्लीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उल रहमान के नाम शामिल था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, जानिये आगे की ये प्रक्रिया

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में कई लगों को गिरफ्तार किया गया है

Exit mobile version