Gurugram: तीन एसयूवी में लगी भीषण आग, जलकर राख, CCTV खंगाल रही पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर-46 में बुधवार तड़के तीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) में आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2023, 3:34 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर-46 में बुधवार तड़के तीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की यह घटना सेक्टर-46 में सुबह करीब पांच बजे की है। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग में तीन एसयूवी जलकर खाक हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कारणों का पता लगाने के लिए हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’

Published : 
  • 27 September 2023, 3:34 PM IST