Site icon Hindi Dynamite News

गुरमीत सिंह आईओसीएल के मार्केटिंग डारेक्टर नियुक्त

पीईएसबी द्वारा देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी आईओसीएल के डारेक्टर, मार्केटिंग पद के लिये 12 लोगों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से गुरमीत सिंह को इस पद के लिये चयनित किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुरमीत सिंह आईओसीएल के मार्केटिंग डारेक्टर नियुक्त

नई दिल्ली: पब्लिक इंटरप्राइजेस सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने गुरमीत सिंह को देश की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) का डारेक्टर, मार्केटिंग नियुक्त कर लिया है। गुरमीत सिंह इस कंपनी में बीएस कांथ का स्थान लेंगे, जो इसी माह रिटायर हो रहे हैं।

 

पीईएसबी ने आईओसीएल के डारेक्टर, मार्केटिंग पद के लिये 12 लोगों का साक्षात्कार लिया, जिसमें से लगभग आधे दर्जन लोग आईओसीएल के ही अधिकारी थे। इस पद के लिये जिन लोगों का इंटरव्यू किया गया, उनमें बीएस गिरधर, यशवीर कुमार गुप्ता, गुरमीत सिंह, डीएलएन शास्त्री, मुरली श्रीनिवासन, अविमाश कुमार वर्मा, गजनीश मेहता, विजयकृष्ण भटनागर, नलिनी सिंघल, पारिजात सिंह गुप्ता, सुनील कुमार और शशि भूषण नाग हैं। बोर्ड ने सभी के साक्षात्कार के बाद गुरमीत सिंह का चयन किया। 
 

Exit mobile version