महराजगंजः इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग ने एक और मौका देने निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने बताया कि इंटर के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। इसमें कई छात्र यह प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे। अब यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 व 14 मार्च को कराने का निर्णय लिया गया है।

