ग्रीम स्वान ने कहा- इंग्लैंड में धमाल मचा सकते हैं चहल और कुलदीप

इंग्लैंड सीरीज से पहले से ग्रीम स्वान का मानना है कि भारत की टीम चहल और कुलदीप की वजह से अच्छा कर सकती है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2018, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहाँ भारतीय टीम पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के महान स्पिनर ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को चेताया है।  

यह भी पढ़े: चेन्नई के खिलाफ बटलर ने की कोहली के इस "विराट" रिकॉर्ड की बराबरी

भारत के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव और चहल के इंग्लैंड में प्रदर्शन को लेकर स्वान ने एक स्पार्ट्स चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि ये दोनों स्पिनर इंग्लैंड में अच्छा कर सकते है। पिछले साल यासिर शाह ने भी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को कलाई के स्पिनर को खेलने में दिक्कत होती है।  

यह भी पढ़े: डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

वहीं सीरीज से पहले इंग्लैंड की जीत को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार भारत एंडरसन और ब्राड से पार पा सका था। वहीं इस बार भी ये दोनों गेंदबाज़ इंग्लैंड के पास है। ऐसे में इंग्लैंड इस बार भी अच्छा कर सकती हैं।  
 

Published : 
  • 17 May 2018, 11:18 AM IST

No related posts found.