Site icon Hindi Dynamite News

सरकार राज्यसभा में गतिरोध खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं: रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने गतिरोध खत्म करने के उद्देश्य से बीच का रास्ता सुझाया था, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकार राज्यसभा में गतिरोध खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं: रमेश

नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने गतिरोध खत्म करने के उद्देश्य से बीच का रास्ता सुझाया था, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राज्यसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष ने राजस्थान में ‘‘कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति’’ पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया वहीं विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर नियम 267 के तहत दिए गए कार्यस्थगन नोटिस को स्वीकार करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12:05 बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘बृहस्पतिवार को ‘इंडिया’ के घटक दलों ने राज्यसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए मोदी सरकार को बीच का रास्ता सुझाया था। हमने कहा कि आइए हम नियम 167 के तहत मणिपुर पर आपसी बातचीत से प्रस्ताव लाएं और इस पर चर्चा शुरू करें।’’

रमेश ने कहा, ‘‘मोदी सरकार सहमत दिखी लेकिन संकेत दिया कि जल्द से जल्द चर्चा शुक्रवार, 11 अगस्त को ही हो सकती है। इससे पता चलता है कि सरकार गंभीर नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चर्चा आदर्श रूप से आज होनी चाहिए थी जिसके लिए इंडिया के घटक दल तैयार थे अथवा- सोमवार या मंगलवार को होनी चाहिए। हम बीच के रास्ते को लेकर बहुत गंभीर हैं, समाधान ढूंढ रहे हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से मोदी सरकार ऐसा नहीं कर रही है।’’

Exit mobile version