Site icon Hindi Dynamite News

Govt Job: ESIC ने इन पदों पर जारी की भर्तियां, जानिये आवेदन समेत पूरा अपडेट

ESIC ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर 100 से अधिक भर्तियां निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद से शुरू होगी। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Govt Job: ESIC ने इन पदों पर जारी की भर्तियां, जानिये आवेदन समेत पूरा अपडेट

नई दिल्लीः इंदौर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईएसआईसी ने 113 पदों पर भर्ती निकाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ईएसआईसी ने इंदौर में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनिय रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इन सभी पोस्ट पर आवेदन करने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी, जिसकी लास्ट डेट 27 मार्च रहेगी। 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, एमडी, एमएस की डिग्री होना जरूरी है। 

आयु सीमा 
सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। इस पद को छोड़कर बाकि सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 69 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को अधिक आयु में छूट दी जाएगी। 

आवेदन करने की फीस 
आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार को 500 रुपए का भुगतान करना होगा, बाकि सभी के लिए फ्री है।

सैलरी स्ट्रक्चर  
प्रोफेसर को 1,23,100 रुपए हर महीने 
असिस्टेंट प्रोफेसर को 67,700 रुपए हर महीने 
सीनियर रेजिडेंट को 67,700 रुपए हर महीने 
एसोसिएट प्रोफेसर को 78,800 रुपए हर महीने 
इसके अलावा इन सभी को अलाउंस भी दिया जाएगा। 

Exit mobile version