Site icon Hindi Dynamite News

राज्यपाल राम नाईक ने देशवासियों को दी ‘ईद-उल-जुहा’ की बधाई

लखनऊ में 'ईद-उल-जुहा' के अवसर पर राज्यपाल राम नाईक ने देशवासियों को बधाई दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यपाल राम नाईक ने देशवासियों को दी ‘ईद-उल-जुहा’ की बधाई

लखनऊ: आज देशभर में 'ईद-उल-जुहा' की धूम है। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक ने देशवासियों को बधाई दी। वहीं इस मौके पर उन्होनें देश और प्रदेश की तरक्की की भी कामना की।
'ईद-उल-जुहा' के मौके पर राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह में नमाजियों ने नमाज अदा की।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में नमाज़ियों ने अदा की ईद-उल-जुहा की नमाज़

सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

यह भी पढ़ें: बड़ी ईदगाह में नमाजियों ने नमाज अदा की, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजधानी के ऐशबाग स्थित बड़ी ईदगाह में हर साल बकरीद के मौके पर नमाजियों की भीड़ जुटती है, जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा ते पुख्ता इंतजाम किये। यहां हर आने-जाने वाले पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। ताकि हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सकें।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वेजिटेरियन बकरीद

वेजिटेरियन बकरीद मनाते मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने बकरीद के मौके पर कुर्बानी का बकरा न काटकर बकरा रूपी और गिटार रूपी केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बकरीद की मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होनें सभी से इस अनोखी पहल में शामिल होकर जीव-हत्या बंद करने की अपील की।
 

Exit mobile version