Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर की 50 हजार कीमत की बाइक जब्त

गोरखपुर के रामगढ़ताल में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर की महंगी बाइक जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! गैंगस्टर की 50 हजार कीमत की बाइक जब्त

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के निर्देशन में संगठित अपराध एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत चलाए जा रहे अभियान में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। मारपीट और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी विनोद कुमार मिश्रा की मोटरसाइकिल जब्त की, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यह कार्रवाई तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार और उपनिरीक्षक विवेक चतुर्वेदी की मौजूदगी में की गई। यह जब्ती कार्रवाई उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक क्रियाकलाप  अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई।

अपराधों का लंबा इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा निवासी मनबेला टोला, पातर कुइया, थाना चिलुआताल, गोरखपुर है। उसके विरुद्ध दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों की सूची इस प्रकार है। 

पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने इन अपराधों से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की थी, जिसमें यह मोटरसाइकिल भी शामिल है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि संगठित अपराधियों और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अपराध से अर्जित सभी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण और गैंग नेटवर्क के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की एक महत्वपूर्ण और निर्णायक पहल माना जा रहा है।

 

Exit mobile version