Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस की बड़ी नाकामी: फायरिंग करने वाले इनामी अपराधी को महराजगंज पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर पुलिस इनामी अपराधियों को पकड़ने में कितनी गंभीर है इसकी पोल खुल गयी है। 25 हजार का ईनामिया अपराधी गोरखपुर के मोहद्दीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग करता है और इस गोरखपुर पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर पाती। इसकी गिरफ्तारी महराजगंज के नये एसपी के नेतृत्व में घुघुली पुलिस ने की है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस की बड़ी नाकामी: फायरिंग करने वाले इनामी अपराधी को महराजगंज पुलिस ने दबोचा

महराजगंज: गोरखपुर के कैंट थाने का 25 हजार रुपये का वांछित इनामी अपराधी सुभम सिंह उर्फ सिंहाड़ा सिंह गोरखपुर पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया लेकिन ये महराजगंज पुलिस को चकमा नहीं दे पाया।

गोरखपुर के मोहद्दीपुर इलाके में बीते 21 सितंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला 25 हजारी का इनामी अपराधी सुभम सिंह उर्फ सिंहाड़ा सिंह को महराजगंज जिले के एसपी के नेतृत्व में घुघुली के थानेदार दिलीप सिंह और एसओजी टीम ने मिलकर पकड़ लिया है।

बरामद तमंचा

इस बारे में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सिंहाड़ा सिंह को एक मोटर साईकिल, 1 तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गोरखपुर के कैंट थाने का 25 हजार का ईनामी वांछित हैं।

पकड़ा गया वांछित सुभम सिंह उर्फ सिंहाड़ा सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी मोती राम अड्डा थाना झंगहा गोरखपुर का निवासी है। एसपी ने बताया कि अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर इसने फायरिंग भी झोंक दी तथा भागना चाहा लेकिन पुलिस की दौड़ाने से यह गिर गया फिर घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 184/2020 धारा 307, 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ 2 मुकदमे गोरखपुर में और 2 मुकदमे महराजगंज में पहले से दर्ज हैं।

Exit mobile version