गोरखपुरः पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी संख्या में चौकी इंचार्ज का तबादला किया गया है। बुधवार को पहले थानेदारों के तबादले का फरमान जारी करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने 26 चौकी इंजार्जों को भी बदल दिया, जिसमें कई निरीक्षक और उप निरीक्षक शामिल है।
चौकी इंचार्ज के तबादलों की लिस्ट
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर: युवक का लिंग काटने के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस विभाग की तरफ से इन सभी अधिकारियों के तबादले की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कानून व्यवस्था को पहले से और दुरस्त बनाने के लिये बुधवार को इन चौकी इंचार्ज को इधर से उधर कर नई चौकी में नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने इन चौकी इंचार्ज के तबादले के साथ ही 8 नये थानों में नये थानेदार भी तैनात किये हैं।

