Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस महकमे में बंपर तबादले, SSP शलभ माथुर ने थानेदारों के बाद 26 चौकी इंचार्जों को भी बदला

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बुधवार को पुलिस महकमें में थोक के भाव में तबादले किये। थानेदारों के तबादलों के बाद दो दर्जन से अधिक चौकी इंचार्जों को भी बदल दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस चौंकी इंचार्ज को कहां मिली तैनाती
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस महकमे में बंपर तबादले, SSP शलभ माथुर ने थानेदारों के बाद 26 चौकी इंचार्जों को भी बदला

गोरखपुरः पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ी संख्या में चौकी इंचार्ज का तबादला किया गया है। बुधवार को पहले थानेदारों के तबादले का फरमान जारी करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने 26 चौकी इंजार्जों को भी बदल दिया, जिसमें कई निरीक्षक और उप निरीक्षक शामिल है।    

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर: एसएसपी शलभ माथुर ने थोक भाव में थानेदारों के किए तबादले, 8 थानों में नए थानेदार तैनात   

चौकी इंचार्ज के तबादलों की लिस्ट 

 

 

 

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर: युवक का लिंग काटने के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस विभाग की तरफ से इन सभी अधिकारियों के तबादले की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। कानून व्यवस्था को पहले से और दुरस्त बनाने के लिये बुधवार को इन चौकी इंचार्ज को इधर से उधर कर नई चौकी में नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शलभ माथुर ने इन चौकी इंचार्ज के तबादले के साथ ही 8 नये थानों में नये थानेदार भी तैनात किये हैं। 

 

Exit mobile version