Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी को दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर: संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बेलघाट थाना पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बेलघाट विकासनाथ के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान  रतन लाल चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान निवासी ग्राम  पीड़िया, थाना बांसगांव, जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना खजनी में एफआईआर संख्या  441/2024 धारा 2(बी)(आई), 2(बी)(xi), 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी रतन लाल चौहान के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें *धोखाधड़ी, नकली सोना बेचना, मारपीट, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश और जालसाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।

पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस गिरफ्तारी को कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब इस आरोपी के अन्य साथियों और अपराध से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

Exit mobile version