Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस तीन माह बाद भी लाखों की चोरी का खुलासा करने में नाकाम, जानिये पूरी सनसनीखेज घटना

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा बाजार में लाखों रूपये मूल्य के आभूषण और चोरी के घटना में पुलिस के हाथ तीन माह भी खाली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर पुलिस तीन माह बाद भी लाखों की चोरी का खुलासा करने में नाकाम, जानिये पूरी सनसनीखेज घटना

गोरखपुर: सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा बाजार में 25 दिसंबर को नकदी और आभूषणों की लाखों रूपये मूल्य की चोरी ने क्षेत्र में पुलिस समेत सभी की नींद को उड़ा दिया था। चोरी की इस बड़ी वारदात को तीन माह का वक्त बीत चुका है।

यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर सकी। आपको बता दे गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा बाजार में 25 दिसंबर को लाखों की हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित का कहना हैं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने के बाद भी अबतक न तो चोरी का पता चला न ही चोरो का। घटना के बाद प्रार्थी लगातार न्याय की आस में पुलिस चौकी और थाने का आज भी चक्कर लगा रहा है।

इस बाबत क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने कहा मामला हमारे संज्ञान में आया है जिसका निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version