Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: शरीर पर बांध रखी थी नोटों की गड्डियां, 58 लाख के साथ पुलिस ने पकड़ा

नोटों की गड्डी लोग थैले और जेब में रखकर चलते हैं लेकिन एक युवक को पुलिस ने पकड़ा जिसने लाखों रुपये अपने शरीर पर बांध रखे थे। वह गोरखपुर, महराजगंज के रास्‍ते नेपाल में घुसा था। उसे नेपाल की सीमा पर पकड़ा गया। पढ़े डाइनामइट न्‍यूज़ की विशेष खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: शरीर पर बांध रखी थी नोटों की गड्डियां, 58 लाख के साथ पुलिस ने पकड़ा

गोरखपुर: भारत से गोरखपुर के रास्‍ते नेपाल जा रहे युवक की नेपाल सीमा में वहां की पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक ने अपने शरीर पर कुछ बांध रखा है। तलाशी में उसके शरीर से 58 लाख रुपये बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें: एसएसपी सुनील गुप्ता ने किये जिले में बड़े पैमाने पर सिपाहियों के तबादले

एक भारतीय युवक को नेपाल की बारा जिले की पुलिस ने पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 57 लाख 79 हजार 490 नेपाली रुपये बरामद किए गए। उसने यह रुपये अपने शरीर पर बांध रखे थे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज के परसामलिक क्षेत्र में घुसा तेंदुआ.. मची भगदड़, एक लहूलुहान

युवक ने अपने पैर, कमर और सीने पर रुपये के बंडल बांध रखे थे। उसके पास से बिहार के नंबर प्‍लेट वाली एक बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजकिशोर बताया है। उसने खुद को बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 

Exit mobile version