Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: चोरी और गौ हत्या के आरोपी गिरोह के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

जनपद में पुलिस ने चोरी और गौ हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक शातिर गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: चोरी और गौ हत्या के आरोपी गिरोह के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

गोरखपुर: जनपद में  पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और गोहत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त एक शातिर गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में, बांसगांव पुलिस ने गैंग लीडर अदालत और उसके तीन साथियों शिबू कुमार जायसवाल, अंशु यादव और सत्येंद्र उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार किया है।

यह गिरोह जनपद कुशीनगर का रहने वाला है और लंबे समय से क्षेत्र में चोरी और गोहत्या की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।

गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ पहले से ही चोरी, हत्या के प्रयास, गोहत्या और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि इनका गिरोह जनमानस में भय पैदा करता था और क्षेत्र में अपराधों को बढ़ावा देता था।

गोरखपुर पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ लंबे समय से जांच कर रही थी। पुलिस ने इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक गौरव कुमार ग्रोबर ने बताया कि पुलिस संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version