Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी पहल, टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ा

गोरखपुर में एक पति पत्नी का रिश्ता टूटने की कगार पर था। लेकिन, परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी पहल ने कमाल कर दिया और टूटे रिश्ते को फिर जोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur News: परिवार परामर्श केंद्र की बड़ी पहल, टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ा

गोरखपुर: महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र की पहल से एक टूटा परिवार फिर से जुड़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोबर के निर्देश पर काम कर रही परामर्श केंद्र की टीम ने लगातार प्रयासों से पति-पत्नी पुनीता सोनकर और रितेश सोनकर के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लगातार काउंसलिंग से न सिर्फ पति-पत्नी के बीच दूरियां खत्म हुईं, बल्कि ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों से मनमुटाव भी खत्म हुआ। अब दोनों पक्ष आपसी समझ और सहमति से एक-दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे मिलकर पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएंगे और रिश्तों को मजबूत बनाएंगे।

काउंसलर अवनीश चौधरी, श्री शिव प्रसाद शुक्ला, श्री अमन सिंह, सब इंस्पेक्टर उषा शर्मा और महिला कांस्टेबल अनीता यादव, सोनी यादव, अंतिमा तिवारी और शिखा ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और उनकी खूब सराहना हो रही है।

गोरखपुर महिला थाने की यह सकारात्मक और मानवीय पहल समाज के लिए प्रेरणा बन गई है। यह उदाहरण बताता है कि संवाद और काउंसलिंग के जरिए रिश्तों की डोर को फिर से मजबूत किया जा सकता है।

Exit mobile version