पश्चिम बंगाल के मालदा में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

इंग्लिश बाजार: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2023, 6:33 PM IST

इंग्लिश बाजार: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब 12:30 बजे हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर हुई। यह मालगाड़ी झारखंड के पाकुड़ से बिहार के कटिहार जा रही थी।

 कि चूंकि घटना लूप लाइन में हुई, इसलिए ट्रेन सेवाएं बाधित नहीं हुईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।

Published : 
  • 6 November 2023, 6:33 PM IST