Site icon Hindi Dynamite News

नौकरी खोजने वालों के लिए सुनहरा मौका..ओएनजीसी में अपरेंटिस के 4104 पदों के लिए सूचना जारी

नौकरी खोजने वालों के मौका, आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नौकरी खोजने वालों के लिए सुनहरा मौका..ओएनजीसी में अपरेंटिस के 4104 पदों के लिए सूचना जारी

नई दिल्‍ली: आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अपरेंटिस के 4104 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2019 तकऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अधिसूचना संख्‍या: ओएनजीसी/एपीपीआर/1/2019 है।

यह भी पढ़ें: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 10 नॉन-टीचिंग पदों के लिए करें आवेदन, अधिसूचना जारी

अपरेंटिस संबंधी पदों के लिए अलग अलग पदों के लिए अधिनियम 1961 के तहत उनसे संबंधित ट्रेड में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले आवेदक ही पात्र होंगे।

केवल ऑनलाइन आवेदन स्‍वीकारे जाएंगे। 28 मार्च 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। पदों की संख्‍या को अस्‍थाई तौर पर जारी की गई है जिसे किसी पूर्व सूचना के बदला जा सकता है।

इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट) रखी गई है। साथ ही रिक्‍त पदों पर उम्मीदवारों की योग्यता और मेरिट के आधार पर चुना जाएगा। 

कैसे करें आवेदन:-

उम्मीदवार ऑनलाइन माघ्‍यम से ओएनजीसी के http://www.ongcapprentices.co.in/ लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रकिया पूरी होने के बाद भरे हुए आवेदन का प्रिंट आउट ले लें। जिससे यदि भ‍विष्‍य में किसी तरह की आवश्‍यकता हो तो उसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका..इस विभाग में नॉन टीचिंग पदों पर निकली है वैंकैसी

पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:-

1. अकाउंटेंट पद के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्‍वविद्यालय से कॉमर्स में स्‍नातक होना चाहिए। 

2. असिस्टेंट एचआर के लिए बीए में स्‍नातक या सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्‍वविद्यालय से बीबीए।

3. सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट/ कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/ ड्राफ्ट्समैन (सिविल)/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/फिटर/ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इनफार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस/ मशीनिस्ट मैकेनिक (मोटर वाहन)/ मैकेनिक डीजल/ रेफ्रिजेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक/ सर्वेयर/ वेल्डर आदि पदों में संबंधित विषयों में आईटीआई होना चाहिए।

4. वहीं लैब असिस्टेंट पद के लिए पीसीएम या पीसीबी के साथ स्‍नातक, लैब में लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

5. जबकि सिविल/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल पदों में संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग/डिप्लोमा आदि होना चाहिए।

महत्‍वपूर्ण जानकार‍ियां:-

आवेदन संबंधी अधिसूचना संख्या: ONGC/APPR/1/2019/

आवेदन का तरीका: ऑनलाइन

जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2019

परिणाम:  1 अप्रैल 2019

दस्तावेज़ सत्यापन: 8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक

पद ग्रहण: 15 अप्रैल 2019

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://www.ongcindia.com

https://www.ongcindia.com

आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 
http://www.ongcapprentices.co.in/

Exit mobile version