Site icon Hindi Dynamite News

Gold Price Today: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 350 रुपये चमकी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gold Price Today: सोना 100 रुपये मजबूत, चांदी 350 रुपये चमकी

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 350 रुपये उछलकर 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बाद सोमवार को दिल्ली के बाजारों में सोना 100 रुपये मजबूत होकर 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।’’

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोमवार को सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 162 रुपये घटकर 62,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 153 रुपये उछलकर 74,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में सोना बढ़कर 2,024 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी उछाल के साथ 24 डॉलर प्रति औंस हो गई।

कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,037 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच डॉलर अधिक है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उदार रुख के कारण यह ऊपर गया है।’’

फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर को बरकरार रखते हुए वर्ष 2024 में इसमें कटौती के संकेत दिये हैं। इससे डॉलर और बांड प्रतिफल में गिरावट आई।’’

Exit mobile version