Crime in Jharkhand: गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

झारखंड के गोड्डा जिले में पुलिस ने ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपियों को बलबड्डा थाना क्षेत्र चौरा से, जबकि एक अन्य आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के गोढी से गिरफ्तार कर लिया पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2022, 6:44 PM IST

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में  पुलिस ने ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपियों को बलबड्डा थाना क्षेत्र चौरा से, जबकि एक अन्य आरोपी को नगर थाना क्षेत्र के गोढी से गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर, गांजा व नकदी बरामद की।

यह भी पढ़ें: झारखंड में तेंदुए के हमले में दो वनकर्मी घायल, अन्य ने इस तरह बचाई जान

पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की आठ पुड़िया (कुल वजन 1.91 ग्राम), 86,500 रुपये नकद, दो लाइटर, गांजा की चार पुड़िया (कुल वजन सात ग्राम) और एक चिलम बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: गोड्डा में पकड़ी गई ब्राउन शुगर, पुलिस की गिरफ्त में आठ आरोपी

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से अविनाश यादव उर्फ अवाम और चुन्नू मंडल उर्फ निशांत भारती गांधीनगर (गोढी) के रहने वाले हैं, जबकि सुनील कुमार राय गोढीघाट का निवासी है। (भाषा)

Published : 
  • 1 October 2022, 6:44 PM IST

No related posts found.