Site icon Hindi Dynamite News

एम्स के कैंपस में मरीजों की संख्या देखते हुए पांच और ओपीडी शुरू हाेंगी इस दिन से

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मस्जिद मोठ स्थित नए भवन में 16 मॉर्च से पांच और विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एम्स के कैंपस में मरीजों की संख्या देखते हुए पांच और ओपीडी शुरू हाेंगी इस दिन से

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मस्जिद मोठ स्थित नए भवन में 16 मॉर्च से पांच और विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इन ओपीडी में यूरोलॉजी ,रेमेटोलॉजी, हेप्टोलॉजी ,एनेस्थीसिया, और प्लमोनरी विभाग के अलावा रेडियोलोजी, डायगनाेस्टिक और लैब मेडिसिन विभाग शामिल है। एम्स के प्रवेश द्वार एक से लोगों के लिए मुफ्त शटल सेवा मिलेगी और मरीज उस नए भवन में जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Govt Crisis- फिलहाल बच गई मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट

ओपीडी चौथी और पांचवी मंजिल पर होगी जबकि लैब, रेडियोलोजी और डायगनोस्टिक विभाग बेसमेंट में होंगे। भूतल पर मरीजों के लिए कैंटीन होंगी । पूरा भवन वातानुकूलित होगा और इसमें कुल 260 कमरे होंगे। भवन में दिव्यांगों के लिए सब सुविधा होगी और मरीजों के लिए 9 लिफ्ट भी होंगी। (वार्ता)

Exit mobile version