Site icon Hindi Dynamite News

Ghazipur Landfill Fire: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, जहरीले धुंए से लोग परेशान, बीजेपी ने AAP को घेरा

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghazipur Landfill Fire: दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, जहरीले धुंए से लोग परेशान, बीजेपी ने AAP को घेरा

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। तो वहीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। रविवार देर शाम लगी इस आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर लिया। इस आग की घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में भीषण आग लग गई है। हवा में जहरीला धुआं तैर रहा है। धोखेबाज अरविंद केजरीवाल ने इसी गाजीपुर लैंडफिल की फोटो दिखाकर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ा। यह धुआं केजरीवाल के झूठ की तरह ही जहरीला है और अंतहीन है।

बीजेपी ने आप पर बोला हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनावों से पहले पिछले साल 31 दिसंबर तक इस लैंडफिल साइट को खाली करने का वादा किया था। हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाया कि लैंडफिल की ऊंचाई बढ़ गई है। 2019 में गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी। गौरतलब है कि दिल्ली के कचरे का एक बड़ा हिस्सा एमसीडी के द्वारा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर डाला जाता है।

भाजपा आज पहुंचेगी लैंडफिल साइट

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल शासित भ्रष्ट दिल्ली नगर निगम की अपराधिक लापरवाही के चलते गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लग गई और भारी धुंआ उठ रहा है। वहीं, बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि सोमवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और दूसरे भाजपा नेता लैंडफिल साइट पर पहुंच रहे हैं।

एमसीडी मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। सभी वरिष्ठ अधिकारी साइट पर हैं। मैं दिल्ली में नहीं हूं और डिप्टी मेयर कामकाज देख रहे हैं। एमसीडी के अधिकारी और दमकल गाड़ियां जल्द ही आग पर काबू पा लेंगी। गर्मी के मौसम में बढ़ती गर्मी और लैंडफिल साइटों पर पैदा होने वाली गैसों के कारण दिल्ली के प्रमुख डंपिंग ग्राउंड में आग लगना कोई नई बात नहीं है।

लोगों को हो रही परेशानी

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम 1990 के दशक से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। हम मधुमेह, बीपी, थायराइड और आंखों में जलन से जूझ रहे हैं। यहां तक कि छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित है। हमें आखों में जलन हो रही है। हम इस संकट से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, चाहे दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार। इलाके की एक स्कूली छात्रा का कहना है कि हमारे गले में जलन हो रही थी और धुएं के कारण हमें खांसी हो रही थी। इस आग के कारण प्रदूषण हुआ। हर कोई इससे पीड़ित है।

Exit mobile version